बारिश से नहीं मिलेगी राहत, यूपी बिहार में बने साइक्लोनिक प्रेशर की वजह से जमकर होगी बरसात
सिटी पोस्ट लाइवः राजधानी पटना सहित उसके आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। भीषण गर्मी से त्राहिमाम कर रहे लोग ऐसी हीं जोरदार बारिश का इंतजार कर रहे थे लेकिन इस बारिश की वजह से आम जन-जीवन पर भी खासा प्रभाव पड़ा है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि फिलहाल यह बारिश नहीं थमने वाली क्योंकि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में साइक्लोनिक प्रेशर बना हुआ है जिसकी वजह से आगे और जोरदार बारिश होगी। मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है उसके मुताबिक बिहार के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
राजधानी पटना सहित राज्य के तमाम जिलों में लगातार अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जा रही है।मौसम विभाग ने जो अपडेट दिया है उसके मुताबिक के पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित बिहार के सीमावर्ती इलाकों में साइक्लोनिक सिस्टम के कारण कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण अगले एक से दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी।लगातार बारिश की वजह से सूबे में पारा नीचे गया है। सोमवार को बिहार में सबसे ज्यादा गर्मी छपरा में रिकॉर्ड की गई। छपरा का पारा 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
Comments are closed.