सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में ठण्ड और कोहरे का कहर जारी है. बिहार में जारी ठंड के कारण शुक्रवार को 4 विमान रद्द हो गए और 9 जोड़ी विमान बिलम्ब से उड़ान भर सके. भीषण ठंड के कारण कई जिले कोल्ड डे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से आगाह किया है.राजधानी पटना (Patna) में कोहरा छाए रहने की वजह से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. राज्य के दक्षिणी भाग में हुई बारिश ने ठंड बढ़ाने के साथ ही लोगों को घरों में दुबकने को विवश कर दिया है. राजधानी की हवा में 100 फीसद नमी पाई गई है.
पटना में अधिकतम तापमान गिरकर 15.5 पर पहुंच गया जो सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है. अगले दो दिनों तक राज्य में कोल्ड-डे और सीवियर कोल्ड-डे रहने का अलर्ट जारी किया गया है.मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 48 घंटों में ठंड में कमी होने की कोई संभावना नहीं है. ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने दावा किया है कि शुक्रवार को पटना में इस साल का सबसे ठंडा दिन रहा. पिछले 48 घंटों में राजधानी पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, फारबिसगंज, पूर्णिया, दरभंगा और छपरा में कोल्ड डे की स्थिति रही जिससे लोग बेहाल रहे.
Comments are closed.