महागठबंधन की बैठक में नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई नेता, सवालों पर प्रवक्ताओं ने साधी चुप्पी
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद लगातार महागठबंधन में मंथन और समीक्षा का दौर चल रहा है। आज महागठबंधन की अहम बैठक भी चल रही है जिसमें हार के कारणों पर चर्चा होनी है लेकिन सबसे अहम खबर निकलकर सामने आ रही है कि इस बैठक में कांग्रेस का कोई भी नेता नहीं पहुंचा है। बैठक में राजद, रालोसपा, वीआईपी और ‘हम’ के नेता तो पहुंचे हैं लेकिन कांग्रेस की ओर से उस बैठक में कोई मौजूद नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ताओं ने इस सवाल पर चुप्पी साध ली है कि आखिर क्यों महागठबंधन की अहम बैठक में कोई हिस्सा लेने नहीं पहुंचा है।
हांलाकि यह जरूर कहा जा रहा है कि बैठक में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा या कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह को शामिल होना था लेकिन वो क्यों नहीं शामिल हो पाए इसकी जानकारी नहीं है। जाहिर है जिस तरीके से कांग्रेस ने महागठबंधन की इस बैठक से किनारा किया है उससे यह सवाल बड़ा हो गया है कि क्या हार के बाद महागठबंधन में दूरियां बढ़ने लगी है और सबकुछ ठीक नहीं है।
सवाल यह भी है कि जिस तरीके से हार के बाद तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं क्या कांग्रेस भी उन सवालों के साथ खड़ी है और नाराजगी तेजस्वी के नेतृत्व और तेजप्रताप की बगावत को लेकर भी है। फिलहाल तस्वीर धुंधली है और कई सवालों के जवाब नहीं मिल पा रहे हैं लेकिन यह स्पष्ट जरूर है कि महागठबंधन की अहम बैठक से कांग्रेस की गैर मौजूदगी ने कई कयासों को जन्म दिया है।
Comments are closed.