City Post Live
NEWS 24x7

नाले में गिरे दीपक का कोई सुराग नहीं मिलने से चिंतित हैं CM, दे दिया है बड़ा आदेश

CM नीतीश ने 30 दिसंबर तक पटना के सभी मेन हॉल हर कीमत पर बंद कर देने का दिया आदेश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

नाले में गिरे दीपक का कोई सुराग नहीं मिलने से चिंतित हैं CM, दे दिया है बड़ा आदेश

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में 8 साल के बच्चे के नाले में गिरने के मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काफी गंभीरता से लिया है. गौरतलब है कि आठ दिनों के राहत बचाव कार्य के बाद भी बच्चे की लाश तक वरामद नहीं हो पाई है. इस बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए पटना में जल निकासी की व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की है. सीएम नीतीश कुमार ने इस बैठक में पटना के सभी संप हाउस के मेनहॉल को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है. इस काम के​ लिए सीएम ने 30 दिसंबर तक का समय दिया है. गौरतलब है कि पटना में करीब 1000 से ज्यादा ऐसे मेनहॉल हैं जो अभी खुले हुए हैं.आये दिन इसकी वजह से शहर में कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है.

शनिवार को पटना में अपने सरकारी अवास  जल निकाशी की समस्या पर cm ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में नीतीश कुमार ने दीपक की खोज के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के बारे में पूछताछ की. सीएम के को  अधिकारियों द्वारा भी दीपक की खोज के लिए चलाए जा रहे अभियान की पूरी जानकारी दी गई.सीएम  ने  अधिकारियों को मौत के कुंए बन चुके इन मेन हॉलो को बंद करने को लेकर सख्त हिदायत दी है.इस समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे. उन्होंने सीएम के सामने मेन हॉल को बंद करने के लिए एक पॉलिसी बनाये जाने का प्रस्ताव रखा. सीएम ने इस बैठक में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए अधिकारियों को सजग रहने को कहा है. वहीं उन्होंने पटना की सड़कों पर विचरनेवाले अवारा पशुओं को गौशाला में भेजने का आदेश दिया है. बता दे कि दीपक के नाले में गिरने के पीछे भी अवारा पशु ही कारण था.

सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम की अच्छी समझ रखने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि पटना के सभी नालों में जल निकासी और इनकी सफाई के लिए बेहतर व्यवस्था अधिकारी करें . सीएम ने आदेश दिया कि  संप हाउस और ड्रेनेज के बीच जालियां लगाई जाए ताकि निकासी बेहतर तरीके से हो सके. उन्होंने नाले में गिरनेवाले कचरे और जमा गाद के निराकरण के लिए अधिकारियों को सुझाव दिया. सीएम ने कहा कि अधिकारी इसे एक मॉडल के रुप में करें ताकि आगे बिहार के अन्य जिलों में भी इसे लागू किया जा सके.सीएम ने दीपक के परिजनों को अबिलम्ब मुवावजा देने का आदेश भी दिया है.सूत्रों के अनुसार सीएम ने दीपक की लाश अभीतक नहीं मिल पाने को लेकर गभीर चिंता व्यक्त की है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.