नालंदा जिले में अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया, नामांकन का पर्चा वापस
सिटी पोस्ट लाइव- नामांकन वापसी के अंतिम दिन नालंदा जिले में किसी भी प्रत्याशी ने अपने नामांकन का पर्चा वापस नहीं लिया .इस तरह 35 प्रत्याशी अब लोकसभा चुनाव के मैदान में डटे हैं. नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूटनी के दौरान एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ था. आज नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी मगर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा वापस नहीं लिया लिया.
इस तरह अब 35 प्रत्याशी मैदान में है. जिसके लिए प्रत्येक बूथों पर तीन ईवीएम की आवश्यकता पड़ेगी. जिसकी तैयारी कल से शुरू कर दी जाएगी. वहीं दिव्यांग और महिला मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की गई है जहां छाया की व्यवस्था नहीं है वहां टेंट लगाए जा रहे हैं .और जहां विद्यालय में मतदान केंद्र है वहां के कमरों को खुला रखवाया जा रहा है ताकि वे उसमें बैठकर अपने बारी का इंतजार कर सकें.
वहीं इस विषय पर नालंदा के एसपी निलेश कुमार ने बताया कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. लोकसभा चुनाव को लेकर 10,000 से अधिक लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं अवैध हथियार और कारतूस भी पकडे गए है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पैरामिलिट्री फोर्स को भी नक्सली क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा.
आपको बता दें कि बिहार में चार चरणों के मतदान सम्पन्न हो चुके हैं जो काफी शांतिपूर्ण रहा है. कहीं से मामूली झडपों को छोड़कर किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना की खबर चुनाव के दौरान नहीं आई है. जिसे चुनाव आयोग एवं प्रशासन की भारी सफलता माना जा रहा है. क्योंकि अब तक जितने भी जगहों पर लोकसभा चुनाव हुए हैं वे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अधिकतर आते हैं.
Comments are closed.