NMCH में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा, लापरवाही का लगा आरोप
इंजेक्शन देने के कुछ घंटे के अन्दर ही उनकी मौत हो गई. अचानक मौत से उनके परिजन बौखला गए.
NMCH में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा, लापरवाही का लगाया आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के नालन्दा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मंगलवार रात मरीज के परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. मृतक की पहचान दीदारगंज निवासी टुनटुन साव के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक टुनटुन साह अपने बेटे के साथ बाइक से कही जा रहे थे कि अचानक मारुति ने टक्कर मार दी .हालांकि इस दुर्घटना में उनको मामूली चोट आने की बात कही जा रही है. परिजनों के अनुसार उनके कमर में चोट लगी थी इसलिए दिखाने के लिए वो नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल गए..परिजनों के अनुसार हॉस्पिटल में पहुँचाने तक वो बिलकुल ठीक थे .सबके साथ ठीक से बातचीत कर रहे थे. इस बीच एक नर्स ने उन्हें इंजेक्शन लगाया .इंजेक्शन लगाने के साथ ही उनकी तबियत खराब होने लगी. इंजेक्शन देने के कुछ घंटे के अन्दर ही उनकी मौत हो गई. टूनटून की इस अचानक मौत से उनके परिजन बौखला गए. गलत दवा दिए जाने का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया.परिजनों के इस आरोप को देखते हुए और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया .पुलिस आ गई किसी तरह से लोगों को समझकर शांत किया. मरीज के परिजनों का सवाल है कि आखिर नर्स ने कौन सा इंजेक्शन दे दिया जिससे ठीकठाक बातचीत कर रहे टूनटून की मौत हो गई ?
पुलिस और अस्पताल प्रबंधन ने जांच का झूठा आश्वासन देकर लोगों को शांत तो करवा दिया लेकिन सबसे बड़ा सवाल कबतक अस्पताल मरीजों की जान के साथ इस तरह से खिलवाड़ करता रहेगा. ये पहला मौका नहीं है, जब इस सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की जान चली जाने का आरोप लगा है. कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जांच के आश्वासन भी दिए गए. लेकिन किसको पता है कि जांच में क्या निकला और क्या कारवाई हुई ? दरअसल, ईन सरकारी अस्पतालों में गरीब असहाय मरीज आते हैं, जिनके जीने मरने की चिंता किसी को नहीं है .यहाँ अस्पताल की हालत इतनी खराब है कि मरीजों के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं है .डॉक्टर समय पर नहीं आते .नर्सों के सहारे ही इमरजेंसी वार्द्का काम भी चल रहा है.
Comments are closed.