City Post Live
NEWS 24x7

NMCH अधीक्षक की छुट्टी, केन्द्रीय टीम ने व्यवस्था पर जताया था असंतोष.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :NMCH में लावारिश लाश के बीच मरीजों के इलाज को लेकर बिहार सरकार निशाने पर है.NMCH का ये विडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पटना से लेकर दिल्ली तक हंगामा मच गया.राहुल गाँधी ने भी इस विडियो के आधार पर नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़ा कर दिया.अब सरकार ने एनएमसीएच के अधीक्षक के खिलाफ  एक्शन लिया है और उन्हें हटा दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से अधीक्षक निर्मल कुमार सिंह को पद से हटाया जाता है.उनकी जगह पर शिशु रोग विशेषज्ञ विनोद कुमार सिंह को अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है.लेकिन अधीक्षक को हटाये जाने की वजह केंद्रीय टीम की रिपोर्ट को बताया गया है.गौरतलब है कि केन्द्रीय टीम ने NMCH का दौरा किया था और कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित इस अस्पताल में  कई गड़बड़ियां उजागर की थी.सरकार की काफी फजीहत हुई थी.इसके बाद आज सरकार ने अधीक्षक को हटाने का निर्णय लिया गया है.

कोविड अस्पताल एनएमसीएच में कुव्यवस्था को कई वीडियो भी सामने आया था जिसमें कोरोना मरीज के मरने के घंटों बाद भी शव को बेड पर ही छोड़ दिया गया था.इसको लेकर विपक्षी नेताओं ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला था.इन वजहों से नीतीश सरकार की भारी फजीहत हो रही थी.इसके बाद सरकार ने अधीक्षक निर्मल कुमार सिंह को हटा कर विनोद कुमार सिंह को प्रभार दिया है.लेकिन सबसे बड़ा सवाल-क्या अधीक्षक को बदल देने भर से सबकुछ ठीक हो जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.