City Post Live
NEWS 24x7

उपेंद्र कुशवाहा की बैठक में नीतीश की तारीफ लेकिन…

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :JDU के बागी नेता उपेन्द्र कुशवाहा के द्वारा बुलाई गई नेताओं कार्यकर्ताओं की बैठक में सभी नेता नीतीश कुमार की तारीफ्दारी करते नजर आये लेकिन उनके फैसलों का विरोध भी किया.नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए JDU  के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ व अन्य नेताओं पर जमकर निशाना साधा. इनको ‘कॉकस’ बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से  निर्णय के मोर्चे पहले वाले मोड में आने की अपील की. भरमाने, बरगलाने वाले लोगों से दूर रहने और उनकी बात  बात नहीं मानने का आग्रह किया.

इस बैठक में सभी नेताओं ने तेजस्वी यादव को नेत्रित्व सौपने की मुखालफत की.उन्होंने लव-कुश समाज के किसी बड़ी शख्सियत को नेतृत्व सौंपने की मांग की. बैठक में इस बात पर जोर रहा कि नेतृत्व, लव-कुश (कुर्मी-कोइरी) समाज के किसी बड़ी शख्सियत को सौंपा जाए. वक्ताओं के अनुसार, हम उन शख्सियत के हाथों में नेतृत्व नहीं जाने देंगे, जो 18 साल पहले के बिहार के खौफनाक मंजर के जिम्मेदार रहे हैं. वक्ताओं का इशारा तेजस्वी यादव की तरफ था. कमोबेश सभी वक्ताओं ने कहा-’हमें जदयू की राजद से हुई यह डील बिल्कुल कबूल नहीं है. और यह उसी कॉकस का नतीजा है, जिसके चलते जदयू लगातार कमजोर भी हो रहा है.’

सिन्हा लाइब्रेरी के हॉल की यह बैठक, 5 नेताओं के संचालक मंडल के नेतृत्व में हुई. इनमें 4 जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं. ये हैं-जितेंद्र नाथ, सुभाष कुशवाहा, डॉ.रणविजय सिंह व रेखा गुप्ता। पांचवें थे-पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा. बैठक में जदयू एमएलसी रामेश्वर महतो, पूर्व एमएलसी सीपी सिन्हा आदि भी थे. बैठक आज  सोमवार को भी होगी. जितेंद्र नाथ व फजल इमाम मल्लिक ने कहा-’आज मंत्री और विधायक ही नेता हैं, तो जदयू 43 सीटों पर आ गई न। … हम कार्यकर्ता हैं. पार्टी हम चलाते हैं. कुछ लोग नीतीश कुमार को घेरे हुए हैं. … कॉकस कुछ भी कर देगा. पार्टी लगातार कमजोर हो रही है.’ फजल के अनुसार, पार्टी के सदस्यों में दोगुना इजाफा उपेंद्र कुशवाहा की देन है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.