100 सीटों तक BJP को समेट देने का नीतीश का फ़ॉर्मूला.
नीतीश का सोनिया को संदेश, कहा- अगर मेरी बात नहीं मानी तो बीजेपी को रोक पाना मुश्किल.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव में BJP को 100 सीटों तक समेटा देने का फार्मूला बताया है, उन्होंने कहा है कि अगर उनके सुझाव को कांग्रेस ने माना तो ठीक, और नहीं माना तो फिर केंद्र में बीजेपी को सत्ता आने से कोई नहीं रोक सकता. भाकपा-माले के 11वें महाधिवेशन में बोलते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘हम इंतजार कर रहे हैं, बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें. अगर आप लोग मेरा सुझाव माने और सब साथ मिलकर लड़े तो बीजेपी 100 से नीचे जाएगी, लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वह आप जानिए.’
नीतीश ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से कहा कि आप लोग जल्दी से जल्दी फैसला करें.उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब आगे का फैसला करना चाहिए. वह विपक्षी दलों को एकजुटता करने में देरी न करे. हम इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस विपक्षी नेताओं को बुलाए और तय कर ले कहां से किसके साथ चुनाव लड़ना है. नीतीश ने कहा कि हम दिल्ली जाकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिले थे. मंच पर मौजूद सलमान खुर्शीद से नीतीश कुमार ने कहा, ‘कांग्रेस नेतृत्व से अपील है कि अगर सब एकजुट हुए तो बीजेपी 100 सीटों के नीचे निपट जाएगी. बिहार में विपक्षी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं. जब हम एनडीए से अलग हुए तो सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया. 2024 में सभी एकजुट होकर लड़ेंगे तभी बीजेपी का सफाया होगा.’
Comments are closed.