दूसरी बार जेडीयू की कमान संभालेंगे नीतीश, कल दिल्ली में होगी ताजपोशी
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू की दिल्ली में कल राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है। कई मायनों में यह बैठक अहम मानी जा रही है। दिल्ली के रफींगज मार्ग स्थित मालवंकर हाॅल में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी भी होगी। जेडीयू के सांगठनिक चुनाव के बाद उन्हें निर्विरोध रूप से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। उनकी पार्टी ने 6 अक्टूबर को ये घोषणा की थी.
जानकारी के मुताबिक संगठन चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का यह उनका दूसरा कार्यकाल 2022 तक का होगा. उन्होंने पहली बार अप्रैल, 2016 में जदयू की कमान संभाली थी.जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आधिकारिक तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी होगी. वहीं, बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान चार में से तीन सीटें हारने के कारणों पर भी चर्चा होगी. साथ ही बिहार, झारखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति सहित कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण की रणनीति पर भी चर्चा होगी.
Comments are closed.