सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार के दूसरे दिन ही सीएम नीतीश दिल्ली रवाना हो गए थे. अपने दो दिवसीय दौरे पर पहले दिन नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की. मुलाकात के दौरान राज्य के विकास के विभिन्न पहलुओं पर गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा हुई. वहीं आज सीएम नीतीश पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच दिल्ली में होने वाली ये मुलाक़ात बेहद अहम मानी जा सकती है.
बता दें पीएम मोदी और सीएम नीतीश की बिहार में सरकार बनने के बाद पहली मुलाक़ात है. कहा ये भी जा रहा है कि इस मुलाक़ात में शायद जदयू को केंद्र में जगह देने की बात हो सकती है. पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकात के दौरान नई सरकार और बिहार के राजनीतिक हालात समेत विकास के मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.
बताते चलें सीएम नीतीश बुधवार की शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा भी वहां मौजूद थे. सीएम नीतीश ने मीडिया के सवाल पर कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मुझे आकर मिलना था, इसलिए उस सिलसिले में आए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का दौर चला, उसके पहले ही हम यहां आए थे. अब तो आने-जाने की शुरुआत हो गई है.
Comments are closed.