पासवान के साथ नीतीश ने ये क्या कर दिया, खींचा रामविलास का हाथ, सब रह गए हैरान
सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान के साथ सोमवार को हाजीपुर में जो कुछ हुआ , वह वहां के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. एक नेताजी उन्हें खोजते खोजते सर्किट हाउस पहुँच गए. दूसरी तरफ जा रहे पासवान का हाथ पकड़ ऐसे अपनी तरफ खींचने लगे कि लोग हैरान रह गए. लोग तो लोग खुद पासवान भौंचक रह गए. कुछ देर के लिए तो उन्हें समझ में ही नहीं आया कि ये क्या हो रहा है. पासवान का हाथ पकड़ कर नेताजी ने उन्हें अपनी तरफ खींचा और अपनी कार में जबरन बिठा लिया. जब अपनी कर में बिठा लिया तब लोगों को इस खींचतान में छुपा हुए अथाह प्रेम का अहसास हुआ. ये नेता कोई और नहीं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाजीपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद के श्राद्ध कर्म में भाग लेने पहुंचे थे. वहां रामविलास पासवान भी मौजूद थे. नीतीश कुमार का यहां एकदम अलग अंदाज देखने को मिला, जिसे देखने वाले लोग देखते रह गए. हाजीपुर से लौटते हुए सर्किट हाउस में रूके रामविलास पासवान को खोजते खोजते नीतीश कुमार सर्किट हाउस पहुँच गए. उनका हाथ ऐसे पकड़ा लगा मानों वो कह रहे हैं- दम है तो छुड़ा कर दिखाइये. हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींचने लगे.कुछ देर के लिए तो रामविलास पासवान समझ ही नहीं पाए कि नीतीश जी क्या कर रहे हैं? रामविलास दूसरी तरफ निकल रहे थे. लेकिन सीएम ने जबरन उनका हाथ खींचकर अपनी कार में बैठा लिया. नीतीश के इस अंदाज को देख उनके समर्थक वहीं पर जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद के श्राद्ध कर्म में भाग लेने दोनों नेता, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान हाजीपुर आए थे. दोनों नेताओं का हाजीपुर पहुंचने का समय अलग-अलग था. जब रामविलास को पता चला कि सीएम भी पहुंच रहे हैं, तब रामविलास पासवान सर्किट हाउस में ही सीएम के आने का इंतजार करने लगे. सीएम नीतीश को यह सूचना मिली कि रामविलास पासवान भी सर्किट हाउस में हैं तो वे खुद सर्किट हाउस पहुंच गए और वहां से निकलने के बाद दोनों एक साथ एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले दोनों चल रहे थे. लेकिन सीएम जैसे ही अपनी गाड़ी के पास पहुंचे अपनी गाड़ी में रामविलास को सम्मानपूर्वक बैठाने के लिए जबरन खींचने लगे और तब तक खींचते रहे, जब तक रामविलास उनकी गाड़ी में नहीं बैठ गए. वहां से दोनों नेता पटना साथ-साथ ही आए.
Comments are closed.