लालू के निशाने पर नीतीश, लिखा-‘युवाओं को नौकरी दो या अपनी नौकरी छोड़ो’
सिटी पोस्ट लाइवः अब से कुछ महीनों के बाद बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत का पारा गर्म है। रोजगार और पलायन के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार को उनके सियासी विरोधी लगातार घेर रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी आज रोजगार को लेकर सीएम पर हमला बोला है।
लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘सुनो सरकार, युवाओं को नौकरी दो या अपनी नौकरी छोड़ो।’ आपको बता दें कि चुनावी साल में बिहार की सियासत पर रोजगार और पलायन का मुद्दा खूब हावी है।
सुनो सरकार,
युवाओं को नौकरी दो
या अपनी नौकरी छोड़ो— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 15, 2020
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर हैं और उन्होंने यह कहा है कि अगर सीएम नीतीश कुमार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते तो उन्हें बेरोजगारी हटाओ यात्रा का समर्थन करना चाहिए। दूसरी तरफ बीजेपी-जेडीयू की सहयोगी लोजपा के सुप्रीमो चिराग पासवान भी रोजगार और पलायन को लेकर लगातार बिहार सरकार को आइना दिखा रहे हंै।
Comments are closed.