एनडीए की रैली पर तेजस्वी का तंज-‘घृणा और जुमला परोसेंगे नीतीश-मोदी, जारी किया वीडियो
सिटी पोस्ट लाइवः एनडीए की संकल्प रैली को लेकर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और लिखा है कि-‘ पटना में 3 मार्च को ‘संकल्प सह घात रैली में नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार एक दूसरे के प्रति मन दिल व दिमाग में व्याप्त घृणा, अविश्वास, अवसरवादिता, जुल्मों और जुमलों के आर्शीवचन बिहार की जागरूक के समक्ष परोसेंगे। अपने द्वारा जारी किये गये वीडियो के जरिए तेजस्वी यादव ने यह दिखाने की कोशिश की है कि जब नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हुए थे तो कैसे पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार एक दूसरे पर हमला करते थे।
पटना में 3 मार्च को ‘संकल्प सह घात’ रैली में नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी एक दूसरे के प्रति मन, दिल व दिमाग में व्याप्त घृणा, अविश्वास, अवसरवादिता, ज़ुल्मों और जुमलो के आशीर्वचन बिहार की जागरूक जनता के समक्ष परोसेंगे। Video में देखें दोनों के एकदूसरे के प्रति क्या विचार है?
Gepostet von Tejashwi Yadav am Freitag, 1. März 2019
वीडियो में पीएम मोदी नीतीश कुमार पर साथ खाना नहीं खाने का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी को झूठा कह रहे हैं। प्रधानमंत्री पर झूठी कहानी गढ़ने का आरोप लगा रहे हैं। इस वीडियो में सीएम नीतीश कुमार कथित मोदी लहर को ब्लोअर की हवा बता रहे हैं तो दूसरी तरफ पीएम मोदी नीतीश कुमार के डीएनए में गड़बड़ी बता रहे हैं। आपको बता दें कि पहले भी इन बयानों की वजह से बिहार की राजनीति में उफान आता रहा है और इन बयानों को लेकर बिहार में खासा बवाल हुआ था।
Comments are closed.