सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार तेजस्वी के भविष्य को लेकर बड़ा इशारा किया है. नालंदा के भागनबीगहा में डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के उद्घाटन के मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अब तक वायस के बहुत काम किए. आने वाले दिनों में अब तेजस्वी सभी काम कराते रहेंगे. तेजस्वी यादव बेहतर काम कर रहे हैं. आनेवाले दिनों में तेजस्वी को और आगे बढ़ाना है और आगे जाना है.
यह पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार तेजस्वी को बिहार की कमान सौंपने को लेकर इशारा किया है. इससे पहले भी नीतीश ने तेजस्वी को आगे बढ़ाने को लेकर बयान दिया है. सोमवार को नीतीश कुमार ने तेजस्वी के बारे में कहते हुए इस बात की तरफ भी इशारा किया कि जदयू और राजद के बीच आपस में खटास पैदा करने की कोशिश की जा रही है.नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी पैदा करते रहते हैं, लेकिन किसी को झांसे में आने की जरूरत नहीं है. एक तरफ जहां नीतीश तेजस्वी को कमान सौंपने का इशारा कर रहे हैं, वहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नीतीश को पीएम बनाने की बात कह रहे हैं. जगदानंद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार में पीएम बनने की हर गुण हैं. एक बिहारी पीएम बने इससे ज्यादा सुखद बात और कुछ नहीं.
नीतीश कुमार के बयान को लेकर हो रही चर्चा पर बीजेपी ने तंज कसा है.बीजेपी ने कहा है-तेजस्वी दुधारू गाय हैं, जिसे नीतीश अपने साथ रखना चाहते हैं. बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा हैं कि नीतीश कुमार 2025 तक कुर्सी सौंपने वाले नहीं. आज तेजस्वी की पार्टी राजद सबसे बड़े दल के रूप में है और नीतीश की पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी है. इसलिए नीतीश तेजस्वी को दुधारू गाय के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं और साथ रखना चाहते हैं.
Comments are closed.