नीतीश कुमार का कुनबा हुआ मजबूत; मुनेश्वर चौधरी ने RJD को कोसा, राजेश राम ने CONG. की खोली पोल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू ऑफिस में आयोजित मिलन समारोह में आरजेडी के पूर्व विधायक और मंत्री मुनेश्वर चौधरी और कांग्रेस के पूर्व एमएलसी राजेश राम अपने समर्थकों के साथ जेडीयू में शामिल हो गए। पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए मंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी ने दोनों ही नेताओं का उनके हजारों समर्थकों के साथ स्वागत किया।

जेडीयू में शामिल होने के बाद पूर्व एमएलसी राजेश राम ने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले भी हम जेडीयू में ही थे और एक बार फिर से अब नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि 2009 से 2015 तक जेडीयू का ही सिपाही था। 2015 में मेरा सीट महागठबंधन के तहत कांग्रेस को चला गया। इसलिए मुझे कांग्रेस में जाना पड़ा। राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस में बहुत गुटबाजी है। वहां काफी असहज महसूस कर रहा था।

वहीं मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि आरजेडी पुराना खंडहर बन चुका है। वहां बिहार के विकास को लेकर नेताओं में कोई सोच नहीं है। वहीं नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं। 50 साल तक पूरी ईमानदारी और वफादारी के साथ आरजेडी और अन्य दलों में काम किया। 50 साल गंवाने के बाद मुझे लगा कि बिहार के लोगों को जो प्रतिष्ठा मान सम्मान मिलना चाहिए उसमें कमी है।

मुनेश्वर चौधरी महागठबंधन सरकार में राजद से खान भूतत्व मंत्री बनाए गए थे। 2020 के चुनाव में इन्हें आरजेडी ने टिकट नहीं दिया था लेकिन लंबे समय तक आरजेडी की राजनीति करते रहे।जिस वजह से मुनेश्वर चौधरी 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान जन अधिकार पार्टी में शामिल हो गए थे और उन्होंने जाप की टिकट पर चुनाव भी लड़ा, लेकिन वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

Share This Article