City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी का सुशासन बाबू पर हमला ,कहा-“यू-टर्न के स्पेशलिस्ट हैं नीतीश कुमार”

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी का सुशासन बाबु पर हमला ,कहा-“यू-टर्न के स्पेशलिस्ट हैं नीतीश कुमार”

सिटी पोस्ट लाइव :  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने नीतीश सरकार में हुए घोटालों को लेकर उन पर तंज कसते हुए कहा कि – “यू-टर्न के स्पेशलिस्ट हैं नीतीश कुमार”. उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट कर नीतीश सरकार में हुए सारे घोटालों को गिना दिया. 

 

तेजस्वी ने सारे घोटालों का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार से पूछा कि -“आखिर वह सारे घोटालों पर चुप क्यों हैं”.तेजस्वी यादव ने अपने तवीत में बिहार सरकार में हुए सृजन घोटाला , शौचालय घोटाला, धान घोटाला, स्कॉलरशिप घोटाला, बांध घोटाला, मनरेगा घोटाला, मेडिसिन घोटाला, बीपीएससी घोटाला समेत कुल 36 घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि -“नीतीश कुमार इन सभी घोटालों पर चुप क्यूँ हैं?”

 

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अकसर अपने ट्वीट के जरिये सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते हैं. अभी कुछ दिनों पहले भी उन्होंने राज्य में बेटियों की सुरक्षा को लेकर  नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा था कि  – “नीतीश जी, आशा है इस वक़्त आप चैन से सो रहे होंगे. अब सिवान में 4 साल की बच्ची से गैंगरेप हुआ है. सुबह आपके नियोजित कर्मचारी सह प्रवक्ता आपको बता देंगे कि मैं रात के 11:15 बजे आपकी कृत्रिम छवि को बदनाम कर रहा था. कल एक दर्जन मंत्रियों से मेरे विरुद्ध प्रेस कॉन्फ्रेंस करवा देना.”

यह भी पढ़ें – पटना में दुरंतो एक्सप्रेस से 72 लाख के जेवर हुए बरामद,पांच गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.