City Post Live
NEWS 24x7

SC-ST को गोलबंद करने में जुटे हैं नीतीश कुमार ने कहा-आपके लिए समर्पित है सरकार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

SC-ST को गोलबंद करने में जुटे हैं नीतीश कुमार ने कहा-आपके लिए समर्पित है सरकार

सिटी पोस्ट लाइव : हाल के कुछ दिनो में बिहार समेत देश के कई हिस्सों में एनडीए के नाराज एससी/एसटी समाज को अपने पक्ष में गोलबंद करने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतेश कुमार लगातार जुटे हुए हैं. उनकी पार्टी पछले कई महीनों से एससी/एसटी समाज को गोलबंद करने के लिए अभियान चला रही है. इस समाज के लोगों को खुश करने के लिए बिहार सरकार ने उनके लिए कई योजनाओं की शुरुवात भी की है. आज  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार अनुसूचित जाति जनजाति के विकास को लेकर  समर्पित है. अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम अनुसूचित जाति जनजाति डेवलपमेंट कॉन्क्लेव  में लोगों को संबोधित मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सराकार समाज में हासिये पर खड़े समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी भी दी.

सीएम नीतीश ने अनुसूचित जाति /जनजाति के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन बाबा साहब ने बौद्ध धर्म अपनाया था. आज का दिन बहुत अच्छा है. उन्होने कहा कि बिहार की सरकार न्याय के साथ विकास के अपने वादे के साथ काम कर रहीं है. सीएम ने कहा कि बिहार सरकार अनुसूचित जाति जनजाति समाज के लोगों के लिए समर्पित है.सीएम ने  अनुसूचित जाति-जनजाति के टोलों में बेहतर विकास का दावा करते हुए  कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के टोलों में सबसे ज्यादा इसी समाज के लोग रहते हैं. सरकार इन टोलों में बेहतरी के लिए काम कर रही है.

एससी/एसटी के छात्रों पर विशेष ध्यान दिए जाने की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ‘अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों के लिए बने छात्रावासों को और बेहतर करने की तैयारी कर रही है. उन्होनें कहा कि ‘सभी छात्रावासों  में बेहतर शौचालय की व्यवस्था पर सरकार विशेष ध्यान दे रहीं है. सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति समाज जो हमारे समाज में हासिये पर खड़ा है. हमने उसके विकास को प्राथमिकता दी है. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार की योजनाओं को देखने से ही पता चल जाएगा कि सरकार की प्राथमिकता में एससी/एसटी समाज है. सरकार ने एससी/एसटी टोलों के सड़क से जोड़ने का काम किया हैं. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए समाज में नफरत फैलाने को लेकर चिंता भी जाहिर की. उन्होने कहा कि सोशल मीडिया समाज में कटुता को बढ़ावा दे रहा है जिससे समाज में टकराव की स्थिति बन पड़ी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.