लैंड फॉर जॉब स्कैम पर बोले नीतीश कुमार….
पहलीबार तोड़ी चुप्पी, बोले- हमको मतलब नहीं है, फिर से पाला बदलने के सवाल पर दिया ये जवाब...
सिटी पोस्ट लाइव : जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ देशभर में ईडी की कारवाई जारी है. ईडी और सीबीआई का दावा है कि लालू यादव और उनके बेटे-बेटियों के खिलाफ घोटाले के ठोस सबूत हैं. इस पूरे मामले में नीतीश कुमार की चुप्पी से कई तरह की सियासी अटकलें हो हवा मिल रही थी.शनिवार को सीएम ने मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 2017 में भी रेड हुआ था, उसके बाद हम महागठबंधन से अलग हो गए थे. 5 साल बीत गए और अब हम एक साथ आ गए हैं तो फिर से रेड हो रहा है. इस पर अब मैं क्या बोल सकता हूं ?
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके खिलाफ समन जारी की गई है, वो जवाब दे ही रहे हैं. कहीं पर कुछ होता है, उसपर हम प्रतिक्रिया नहीं देते हैं.गौरतलब है कि लालू परिवार के खिलाफ लगातार जांच एजेंसियों की हो रही कारवाई पर JDU की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी.अटकलों का बाज़ार गरम था कि फिर से नीतीश कुमार RJD का साथ छोड़ सकते हैं.आज नीतीश कुमार ने ये संकेत दे दिया कि RJD के साथ उनके आने की वजह से ही कारवाई हो रही है.हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि इसकी वजह से पहले की तरह वो फिर से RJD का साथ छोड़ेगें या नहीं.
Comments are closed.