City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार की ‘साग-रोटी’ करेगा उपेंद्र कुशवाहा की ‘खीर’ का मुकाबला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नीतीश कुमार की ‘साग-रोटी’ करेगा उपेंद्र कुशवाहा की ‘खीर’ का मुकाबला

सिटी पोस्ट लाइव ( कंचन पार्वती) : खीर पॉलिटिक्स की शुरुवात कर बीजेपी और खासतौर पर नीतीश कुमार की नींद उड़ा देनेवाले उपेन्द्र कुशवाहा की राजनीति को तबाह करने के लिए अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी एक न्य फ़ॉर्मूला खोज लिया है. अपने आवास पर जेडीयू के कुशवाहा नेताओं के साथ पूरे छह घंटे तक मैराथन बैठक करने के बाद नीतीश कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा के खीर पॉलिटिक्स फ़ॉर्मूला की काट के लिए एक नया फार्मूला साग-रोटी खोज निकला है. अब उपेन्द्र कुशवाहा की खीर का मुकाबला नीतीश कुमार की ‘साग-रोटी’ करेगी. सूत्रों के अनुसार कुशवाहा नेताओं के साथ बैठक में हर बिंदु पर समाज की नब्ज टटोलने के बाद नीतीश कुमार ने यह फ़ॉर्मूला ईजाद किया है.

यह बैठक नीतीश कुमार के लिए बहुत अहम् थी. उन्होंने एक-एक नेता और कार्यकर्ता की बात सुनी. बैठक लंबी चली तो लव-कुश समीकरण को मज़बूत करने के साथ-साथ कुशवाहा चेतना मंच बनाकर पूरे बिहार में कुशवाहा समाज और वोट बैंक को जेडीयू के पक्ष में करने की रणनीति भी बनकर तैयार हो गई. नीतीश कुमार ने यह बैठक बुलाई थी उपेन्द्र कुशवाहा के हमले का जबाब देने की रणनीति बनाने के लिए . लेकिन सबसे ख़ास बात ये रही कि जेडीयू के किसी नेता ने कुशवाहा के खिलाफ कुछ नहीं बोला. नीतीश को ही कुशवाहा समाज का एकमात्र लोकप्रिय और सर्वमान्य नेता उनके दल के कुशवाहा नेता बताते रहे.

उपेन्द्र कुशवाहा की सियासी खीर को लेकर भी बैठक में मंत्रणा हुई. उपेन्द्र कुशवाहा के इस फ़ॉर्मूला के तोड़ के लिए ‘साग-रोटी’ का फ़ॉर्मूला तय हुआ. बैठक के बाद जेडीयू के सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी जेडीयू खीर की राजनीति को लेकर कितनी सजग है. उन्होंने कहा कि  उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए में रहने या ना रहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. संतोष कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार शुरू से कुशवाहा समाज के सर्वमान्य नेता रहे हैं और आज भी हैं. उन्होंने कहा कि उनका समाज  नीतीश कुमार के पीछे गोलबंद है. उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज समता पार्टी के समय से ही जेडीयू के साथ है और बिहार के कोईरी-कुर्मी हमेशा से जेडीयू के साथ रहे हैं. ये पूछे जाने पर कि क्या जेडीयू के वोटों का बिखराव होगा, इसके जवाब में कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता हैं और वोट कहीं नहीं जा रहा है.

कुशवाहा ने कहा कि समाज के लोगों को धारा के साथ ही चलना होगा. जेडीयू समावेशी पार्टी है और सीएम नीतीश कुमार ही हमारे नेता हैं. उन्होंने कहा कि खीर बनाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि साग-रोटी से काम चलेगा. अब जेडीयू उपेन्द्र कुशवाहा को जबाब देने के लिए  कुशवाहा राजनीतिक विचार मंच का गठन कर चुनाव से पहले हर जिले में बैठक कर समाज को गोलबंद करेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.