ख़ूँख़ार अपराधियों की पार्टी के सरगना है नीतीश कुमार – तेजस्वी यादव
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्षी पार्टी लगातार सरकार पर हमला कर रही है. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाते हुए कहा कि – ” नीतीश कुमार ख़ूँख़ार अपराधियों की पार्टी के सरगना है”.
1947 to AK47. In 1947 India got its freedom to be a sovereign country. Today Bihar has got its freedom to use AK-47 freely. Thank you Nitishji for letting ur MLAs blatantly using AK-47 for goo(d?) governance, Bihar has truly seen AK-47 terror under ur continuous watch for 13 yrs. pic.twitter.com/GfmBD7xmzV
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 5, 2018
इतना ही नहीं, तेजस्वी ने उनके मंत्रियों पर भी जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि – “ख़ूंख़ार अपराधियों की पार्टी के सरगना है नीतीश कुमार. विगत दो महीने में इनके 2 MLC और MLA विपक्षी नेताओं के हत्याकांड में सम्मिलित है. एक विधायक AK-47 का धंधा करता है. इनके नेता बलात्कार,हत्या और शराब तस्करी में संलिप्त है.फँसने पर नैतिक कुमार इन्हें बचा देते है.#NitishKaAatankRaj”.
ख़ूँख़ार अपराधियों की पार्टी के सरगना है नीतीश कुमार। विगत दो महीने में इनके 2 MLC और MLA विपक्षी नेताओं के हत्याकांड में सम्मिलित है।एक विधायक AK-47 का धंधा करता है। इनके नेता बलात्कार,हत्या और शराब तस्करी में संलिप्त है।फँसने पर नैतिक कुमार इन्हें बचा देते है।#NitishKaAatankRaj pic.twitter.com/lNErgV3mgp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 4, 2018
तेजस्वी यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में भी बिहार में बढ़े रहे अपराध का मुद्दा उठाया है. उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है. उस फोटो पर लिखा है कि -“बिहार में गुंडों की बहार है .. नीतीश की जो सरकार है.” बता दें कि बिहार के मुंगेर में जब से एके 47 के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है, तब से ही बिहार सरकार विरोधियों के टारगेट पर है. आरोप ऐसे भी लगे हैं कि ये एके 47 बाहर से बिहार में सप्लाई की जा रही है. वहीं पिछले दिनों खुदाई के दौरान भी एके 47 के कलपुर्जे मिले थे. इतना ही नहीं कुआं में भी पार्ट्स छिपाए गए थे. इन सब के बीच विपक्ष ने नीतीश कुमार की बोलती बंद कर रखी है.
यह भी पढ़ें – पत्नी की हत्या केस में इंडियाज मोस्ट वांटेड के एंकर सुहैब इलियासी बरी
Comments are closed.