City Post Live
NEWS 24x7

जेडीयू विधायक मंडल के नेता चुने गए नीतीश कुमार, राजनाथ सिंह भी पहुंचे CM आवास

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बड़ी खबर सामने आ रही है। 17वीं बिहार विधानसभा को लेकर सरकार के गठन को लेकर एनडीए की कवायद जारी है। एनडीए के घटक दलों की अलग-अलग बैठकों का दौर जारी है। इस बीच जदयू के विधायक मंडल की बैठक के बाद नीतीश कुमार को विधायक मंडल के नेता के तौर पर चुन लिया गया है।

उधर एनडीए की होने वाली अहम मीटिंग को लेकर बीजेपी, हम और वीआईपी के नेता पहुंचने लगे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी अहम बैठक में पहुंच चुके हैं।

बिहार के सीएम आवास में एनडीए के तमाम घटक के बड़े नेता और विधायक और विधान पार्षद पहुंच चुके हैं। इस बैठक में बिहार में एनडीए सरकार के गठन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इससे पहले एनडीए के बड़े नेता नीतीश कुमार, राजनाथ सिंह, देवेंद्र फडणवीस और अन्य नेता विधायकों से अलग बैठक हो रही है। इसमें उपमुख्यमंत्री और सरकार का खाका पर निर्णय होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक कल यानी सोमवार 16 नवंबर को सरकार का गठन या शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.