IPS विकास वैभव के बयान से हैरान हैं नीतीश कुमार.
ने विकास वैभव विवाद पर दिया बड़ा बयान, शोभा अहोतकर पर किया था ट्वीट
सिटी पोस्ट लाइव :अपने डीजी के खिलाफ फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट करना सीनियर IPS अधिकारी विकास वैभव को महंगा पड़ सकता है.उन्होंने ट्वीट कर होमगार्ड के डीजी शोभा अहोतकर पर गाली देने का आरोप लगाया था.आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास वैभव के बयान पर हैरानी जताते हुए कहा कि कोई भी विवाद अगर है भी तो उसे अपने वरिष्ठ को बताना चाहिए, न कि इसे सार्वजनिक करना चाहिए.अगर किसी को कोई समस्या है तो अपने विभाग या अपने वरिष्ठों को बताना चाहिए. ट्वीट कर ये सब नहीं करना चाहिए, ये ठीक नहीं है. मगर ये सब हो रहा है.
नीतीश कुमार ने विकास वैभव से नाराजगी जताते हुए आगे कहा कि अगर आप सरकारी अधिकारी है तो ये सब ठीक नहीं है. अगर कोई अधिकारी है तो उसका काम ट्वीट करना नहीं है. किसी भी चीज को सार्वजनिक करना ठीक नहीं है. लेकिन वो इसके बजाए ट्वीट कर रहा है. ये ठीक नहीं है.कि आईजी होमगार्ड और अग्निशमन सेवा विकास वैभव ने डीजी शोभा ओहतकर पर गाली देने का आरोप लगाया है. विकास वैभव ने शोभा ओहतकर के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और उन पर उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. विकास वैभव ने ट्विटर पोस्ट में आरोप लगाया है कि शोभा ओहतकर उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थीं, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास है.
इस मामले को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने आईपीएस विकास वैभव का समर्थन करते हुए नीतीश सरकार को घेरा है. इसी तरह भाजपा के नेता सम्राट चौधरी ने भी शोभा अहोतकर को हटाने की मांग सीएम नीतीश कुमार से की है. अब जब नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर अपना रुख साफ करते हुए विकास वैभव को हड़का दिया है तो इस पर राजनीति और गर्मा सकती है.
Comments are closed.