City Post Live
NEWS 24x7

लालू परिवार के साथ खड़े नहीं हैं नीतीश कुमार ?

विपक्षी दलों की ओर से PM मोदी को भेजे पत्र से खुद को CM नीतीश कुमार ने रखा अलग.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के खिलाफ लगातार ईडी और सीबीआई की कारवाई के बाद देश की 9 विपक्षी पार्टियों ने केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर प्रधानमंत्री को जो पात्र लिखा है उसमे JDU शामिल नहीं है. JDU के इस मुहीम से अलग रहने को लेकर नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं.लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया कि वह गठबंधन बदलने जा रहे हैं.पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि गठबंधन बदलने की बात कही जा रही है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने उल्टे सवाल करते हुए कहा कि कहां से सुन लेते हैं इस तरह की बात? चिंता मत कीजिए.

विपक्ष की एकजुटता से जुड़े प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो सभी के हित में यही चाह रहे हैं. हमारी अपनी कोई ख्वाहिश नहीं है. कांग्रेस से हमने बराबर अपील की है. हाल में भी दो बार कहा है. हम तो इंतजार कर रहे है. बाकी लोग भी सकारात्मक बोल रहे हैं. जो फाइनल करेंगे, उसके बाद ही कुछ होगा.विपक्ष के नौ दलों द्वारा केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग के बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने के मामले में JDU के अलग रहने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो रात-दिन काम करते रहते हैं. अलग-अलग पार्टियां अलग-अलग काम करती रहती हैं. हम तो काम में सक्रिय रहते हैं. व्यस्त रहते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि  हमारी इच्छा यह है कि ज्यादा से ज्यादा दल एकजुट हो जाएं. एक राउंड हमने बात कर ली है. यदा-कदा बात होती रहती है. जब होगा तो जाएंगे. छोटे-मोटे चीज के लिए कहां जाने की जरूरत है.मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस पार्टी को जैसा लगता है, वह काम करती रहती हैं. मेरा अभी वहां जाना कोई आवश्यक नहीं है. जब सब कुछ हो जाएगा तो हमारे जाने की जरूरत होगी तो जाएंगे. बिहार में तो सात दल मिलकर काम कर रहे हैं. यहां कोई दिक्कत नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.