City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार वोट की नहीं वोटर की चिंता करते हैं : बिजेंद्र प्रसाद यादव

Nitish Kumar is concerned about the vote and not the vote

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के ऊर्जा मंत्री  विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहाए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट की नहीं वोटर की चिंता करते हैं। उनकी सरकार ने पिछले 15 वर्षों में राज्य के सभी क्षेत्रों और वर्गों का न्याय के साथ विकास किया है। वह चाहे पिछड़ा, अति पिछड़ा हो दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, महिला एवं किसान. नीतीश कुमार की सरकार में किसी के साथ भी भेदभाव नहीं हुआ है। हर घर को बिजली और शौचालय हर बच्चे को साइकिल और आगे बढ़ने का अवसर महिलाओं को पंचायती राज एवं नौकरियों में आरक्षण कृषि रोडमैप के जरिये सभी फसलों का उत्पादन बढ़ाने का कामए खेतों की सिंचाई के लिए सबसे सस्ती बिजली.

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए जितने काम किये और जितनी नीतियां बनाईंए उसकी कोई दूसरी मिसाल नहीं है। बिहार में 15 साल पहले जिस खेत की सिंचाई के लिए दो से तीन हजार रुपये का डीजल खर्च होता था. उसकी सिंचाई अब दो-तीन सौ रुपये की बिजली से हो रही है। यादव ने कहाए सिर्फ अपने परिवार को समृद्ध बनाने वाले लोगों को मौका दीजिएगा या जाति. धर्म की भावना के वशीभूत होकर मतदान करिएगा तो बिहार फिर से नरक बन जायेगाए आपके बच्चों का भविष्य फिर से अंधकारमय हो जायेगा।

सरकार चलाने का अधिकार उसे ही दीजिएए जो सही नीति बनायेए सभी को आगे बढ़ाये। एक समृद्धए सुखी और शानदार बिहार के निर्माण के लिए नीतीश कुमार को फिर से चुनिए। नीतीश कुमार ने कभी अपने परिवार को आगे बढ़ाने या अपने लिए संपत्ति बनाने का काम नहीं किया है। बिहार में पिछले 15 वर्षों में कभी विकास के कामों के लिए पैसे की कमी नहीं हुईए क्योंकि बिहार ने नीतीश कुमार जैसा ईमानदार नेतृत्व चुना था।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.