City Post Live
NEWS 24x7

बहुप्रतीक्षित डुमरी पुल पर परिचालन हुआ शुरू, नीतीश कुमार ने पुल मरम्मती के बाद किया उद्दघाटन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बहुप्रतीक्षित डुमरी पुल पर परिचालन हुआ शुरू, नीतीश कुमार ने पुल मरम्मती के बाद किया उद्दघाटन

सिटी पोस्ट लाइव, स्पेशल : आखिरकार कोसिवासियों के इंतजार की घड़ी खत्म हुई। विगत 2012 से बन्द पड़े खगड़िया जिला और सहरसा की आखिरी सीमा पर पर स्थित डुमरी पल पर आज से विधिवत सभी तरह के वाहनों के परिचालन के साथ-साथ आम लोगों की आवाजाही भी शुरू हो गयी है। आज मुख्यमंत्री ने मरम्मत बाद इस पुल का उद्दघाटन कर कोसी के लोगों को तोहफा दिया है। बताना लाजिमी है कि बी.पी.मंडल पुल का निर्माण लालू प्रसाद के शासन काल में 1995 में हुआ था। लोग कम समय में सहरसा, मधेपुरा और सुपौल से पटना आसानी से पहुंचते थे। यह पुल बागमती,कोसी और बूढ़ी गंडक नदी के संगम पर बना हुआ है।

वर्ष 2012 में कोसी नदी के उफान में इस पुल के कई पाए क्षतिग्रस्त हो गए और इसपर आवाजाही बन्द हो गयी। नीतीश कुमार ने डुमरी पुल के बगल में ही 17 करोड़ की लागत से स्टील पाईल ब्रिज का निर्माण कराया लेकिन यह ब्रिज नदी की तेज धार में सत्रह दिन भी नहीं टिक सका और क्षतिग्रस्त हो गया। एकबार फिर से परिचालन ठप्प हो गया। हांलांकि स्थानीय लोगों ने कुछ दिनों तक नावों को कतारबद्ध कर चचरी का पुल बनाकर लोगों को खूब लुटा। लेकिन खगड़िया प्रशासन चचरी पल पर आवाजाही पर पाबंदी लगा दी। इस पुल पर आवाजाही बन्द होने से इलाके के लोगों को हर तरह के सामान की खरीददारी ऊंची कीमत पर करनी पड़ती थी। मंहगाई काफी बढ़ी हुई थी। चूंकि बाजार में सामान दूर-दराज इलाके से लाये जाते थे।

लाजिमी है कि मंहगाई बढ़ती ही। लोग त्राहिमाम कर रहे थे लेकिन सरकार से लड़ने का हौसला लोगों में नहीं था। लेकिन वर्षों की मुसीबत से आज लोगों को निजात मिल गयी। डुमरी पुल का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, लघु सिंचाई एवं आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव, लोजपा के एम.पी. चौधरी महबूब अली केसर, स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल की मौजूदगी में किया। वाकई कोसी के लोगों को नीतीश कुमार ने नए साल का तोहफा,साल के अंतिम समय में दिया है। अब खासकर सहरसा इलाके के लोगों को पटना जाने में अधिक वक्त नहीं गंवाने पड़ेंगे।

खगड़िया से संकेत सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.