City Post Live
NEWS 24x7

“नीतीश कुमार ख़ुद हत्या आरोपित और थीसिस चोरी में सज़ायाफ्ता है”- तेजस्वी यादव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

“नीतीश कुमार ख़ुद हत्या आरोपित और थीसिस चोरी में सज़ायाफ्ता है”- तेजस्वी यादव

सिटी पोस्ट लाइव :  एक तरफ जहां बिहार में लगातार हो रही हत्याओं और दूसरी आपराधिक वारदातों से सरकार और उसके सुशासन के दावों पर सवाल उठ रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष भी खासा हमलावर है. वही बिहार में जेडीयू के एक पूर्व विधायक न्यू ईयर पार्टी को लेकर चल रहे जश्न में फंस गए हैं. जदयू के पूर्व विधायक राजू सिंह अपने दोस्त की पत्नी को गोली से घायल करने के बाद से फरार चल रहे थें. लेकिन यूपी के गोरखपुर से उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीँ इस मामले पर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि – “नीतीश कुमार के लाड़ले दबंग जेडीयू नेता व पूर्व विधायक राजू सिंह ने दिल्ली में नए साल की जश्न पार्टी में गोली मारकर एक महिला की हत्या की. JDU गुंडों, हत्यारों, बलात्कारियों व अपराधियों की शरणस्थली है क्योंकि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ख़ुद हत्या आरोपित और थीसिस चोरी में सजायाफ्ता हैं.” बता दें  नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके के मांडी गांव के एक फार्म हाउस में घटी. फार्म हाउस जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह का है. गोली एक 42 साल के महिला के सिर में लगी है. घायल महिला का इलाज वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है. महिला के पति के शिकायत के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी विधायक पुलिस के गिरफ्त से फ़रार बताया जा रहा था.

फतेहपुरबेरी इलाके के रोज फार्म में जेडीयू के पूर्व विधायक के घर 31 दिसम्बर की रात को नए साल का जश्न चल रहा था. इसी दौरान पूर्व विधायक ने अचानक दो से तीन राउंड फायरिंग कर दी. पार्टी में राजू सिंह के दोस्त विकास गुप्ता भी अपनी पत्नी के साथ आए थे. फायरिंग के दौरान एक गोली विकास की पत्नी अर्चना के सिर में लग गई. इस घटना की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही राजू सिंह मौके से फरार हो चुका था. दिल्ली पुलिस की टीम ने जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह के दिल्ली वाले फार्म हाउस की तलाशी ली, जहां से पुलिस ने दो राइफल और करीब 800 राउंड कारतूस बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें – गोरखपुर से गिरफ्तार हुआ जदयू का पूर्व विधायक राजू सिंह,पार्टी में महिला को लगी थी गोली

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.