सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक दलों के नेताओं के बीच तनातनी बनी हुई है. कई पार्टी के नेता दावा कर चुके हैं कि उनके पार्टी की ही जीत होगी और सरकार बनेगी. इसी क्रम में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी दावा किया है कि इस बार भी फिर से नीतीश कुमार की ही सरकार बनेगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के लिए एक बार फिर से चुनाव का मुद्दा विकास ही रहेगा. जहां तक एनआरसी और सीएए की बात है तो उसको लेकर किसी के भी मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए. किसी भी नागरिक को बाहर नहीं निकाला जाएगा. दूसरी तरफ विपक्ष की पार्टियों पर सीधा निशाना साधते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि लोग हुल्लड़बाज और शरारती तत्वों को सत्ता में आने से रोकें.
साथी ही कहा कि 1990 से 2005 तक जंगलराज था और यह बिहार की जनता की जिम्मेदारी है कि वे उसे फिर से सत्ता में आने से रोके. उन्होंने एनडीए के पक्ष में वोट डालने के साथ ही शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की. बता दें कि 7 नवम्बर को विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान होना है जिसके नतीजे 10 नवम्बर को घोषित होंगे.
Comments are closed.