बीमार पड़ गए हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनकी सारी बैठकें हुई रद्द
छतीसगढ़ से अधिकारियों को देना था शराबबंदी का ज्ञान लेकिन नहीं हो पाई बैठक
सिटी पोस्ट लाईव : सन्डे मंडे हर दिन बिना ब्रेक के काम करनेवाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत खराब हो गई है. तबियत खराब हो जाने की वजह से आज उनकी सारी बैठकें रद्द कर दी गई हैं.सूत्रों के अनुसार बदलते मौसम की वजह से उनकी सेहत खराब हुई है .सर्दी खांसी और बुखार की वजह से वो काम करने की स्थिति में नहीं हैं. उनकी अस्वस्थता को देखते हुए उनके साथ आज होनेवाली सभी बैठकें रद्द करनी पडी है. खराब सेहत के चलते नीतीश कुमार छत्तीसगढ़ से आए प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिल सके. संसद के दो सदस्यों के साथ छत्तीसगढ़ के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बिहार पहुंचा है. यह प्रतिनिधिमंडल बिहार में लागू शराबबंदी को समझने आया है. आज ही नीतीश कुमार छतीसगढ़ के अधिकारियों को शराबबंदी के बारे में ज्ञान देनेवाले थे.
शाम चार बजे सीएम नीतीश कुमार के साथ छत्तीसगढ़ से आए अधिकारियों की बैठक होने वाली थी, लेकिन सीएम के बीमार पड़ने के चलते यह मीटिंग रद्द कर दी गई है. बिहार सरकार में मद्य निषेध मंत्री विजेंद्र यादव छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल से मिले और बिहार में लागू शराबबंदी के बार में जानकारी दी.
Comments are closed.