फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटना पर नीतीश कुमार ने जताया शोक,मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फरक्का एक्सप्रेस हादसे में मारे गये यात्रियों के परिजनों के प्रति आज गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग एवं राज्य रेल मुख्यालय को निर्देश दिया है कि – “घटनास्थल के रेलवे अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से तत्काल समन्वय करते हुए राहत कार्य तथा घायलों के शीघ्र समुचित इलाज की दिशा में अपेक्षित कार्य सुनिश्चित करायें”.
इस ट्रेन हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गयी है जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे में बिहार के लोग भी शिकार हुए हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक रायबरेली ट्रेन हादसे में बिहार के मुंगेर जिले के सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिसमें से पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं दो की हाल गंभीर बनी हुई है. इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख का मुआवजा तथा घायलों को इलाज के लिए 50-50 हजार मदद करने की घोषणा की है. वहीँ इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मुआवजा दिया है. सीएम योगी ने मृतकों को दो लाख का मुआवजा व घायलों को 50,000 का मुआवजा देने का ऐलान किया हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिलाधिकारी, SP, स्वास्थ्य अधिकारियों और NDRF को हरसभंव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रवाना कर दी गई हैं. स्थानीय पुलिस और ऐम्बुलेंस भी मौके पर है. घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से दिल्ली जा रही 14003 फरक्का एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 65 किलोमीटर दूर हरचंदपुर स्टेशन के आउटर पर गलत ट्रैक पर चले जाने के कारण सुबह करीब छह बज कर पांच मिनट पर हादसे का शिकार हो गई.
यह भी पढ़ें – बिहार में बाल विवाह रोकने की लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू की यह खास योजना
Comments are closed.