सिटी पोस्ट लाइव: विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर जगह प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. इस बार वे भागलपुर जिले के जगदीशपुर स्थित लोकनाथ उच्च विद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से कहा कि अगर एक बार फिर से सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो बिहार में मेगा स्किल सेंटर बनाया जाएगा अब सिर्फ कंप्यूटर में ज्ञान से सभी तरह के रोजगार नहीं मिलेंगे, बल्कि मेगा स्किल सेंटर में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रशिक्षण दिए जाएंगे और हर क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिलेगा.
दरअसल नीतीश कुमार नाथनगर से उम्मीदवार लक्ष्मीकांत मंडल को जिताने के लिए लोगों से वोट डालने की अपील करने आए थे. जनसभा को संबोधित करने के दौरान जनता के सामने नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि वे पशु चिकित्सालय पर भी काम करेंगे और सुविधायें देंगे.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जहां जरूरत है वहां बाईपास और फ्लाईओवर भी बनाया जायेगा. वहीँ बिहार की लड़कियों का पक्ष लेते हुए कहा कि आज की लडकियां भी लड़कों से कम नहीं है बल्कि लड़कों के बराबर है. साथ ही अपने शासनकाल में किये गए विकासशील कार्यों को बताया और अपने पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों से अपील किया.
Comments are closed.