City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार पहुंचे गांधी मैदान, बस कुछ ही देर में जलेगा बुराई का रावण

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नीतीश कुमार पहुंचे गांधी मैदान, बस कुछ ही देर में जलेगा बुराई का रावण

सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश की तरह आज बिहार में भी दशहरा की धूम है. विजया दशमी के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में रावण वध समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इसका उद्घाटन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. समारोह में रामायण के विभिन्‍न प्रसंगों को जीवंत किया जा रहा है.

 

 

वहीं गांधी मैदान में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है. बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है. रावण वध को लेकर पूरा शहर उत्साहित है. रावण वध कार्यक्रम शुरू हो चुका है. बस कुछ ही देर रावण, कुंभकरण और मेघनाद को फूंका जाएगा. इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है. बगल की ऊंची बिल्डिंग पर भी पुलिस की खास नजर है.गांधी मैदान में होनेवाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर पटना डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा सीनियर अधिकारी पर पल-पल की खबर ले रहे हैं. रावण वध के पहले रामलीला शुरू हो चुकी है.

 

गौरतलब है कि इस बार 65 फीट का रावण बनाया गया है. उसी के अनुपात में 60 फीट के कुंभकरण और 55 फीट के मेघनाद बनाए गए हैं. बताया जाता है कि इसके पहले आधे घंटे तक आतिशबाजी होगी. वहीँ  केरल से आए कलाकारों ने अपना मंचन शुरू कर दिया है. झांकी को लेकर कलाकारों में गजब का उत्साह है. कलाकार से लेकर तमाम वरीय अधिकारी मैदान में पहुंच गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे गांधी मैदान में 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. उन कैमरों को कंट्रोल रूम से संचालन किया जा रहा है. पूरे क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध लीची को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान,जीआई का मिला टैग

 

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.