सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार की ओर से राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में जल जीवन हरियाली दिवस मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान पिछले एक साल में जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर क्या काम हुआ है, सीएम इसकी समीक्षा कर रहे हैं. वहीं इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत अनेक मंत्री मौजूद हैं.
इस कार्यक्रम में कृषि पदाधिकारियों के साथ जीविका दीदियां भी शामिल हुई हैं. इस कार्यक्रम में लोगों से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कई तरह की शपथ भी दिलाई गई. इसके साथ ही संकल्प लिया गया कि प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है. इसके साथ ही सीएम नीतीश ने अपने संबोधन के दौरान सोशल मीडिया पर खूब भड़ास भी निकाली.
इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के मंच पर किये गए संबोधन पर सीएम नीतीश गुस्से में आ गए. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आपको कुछ जानकारी नहीं है कि पर्यावरण को लेकर बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चों को कितना जागरूक किया गया है. आपको जो काम है उसके बारे में जानकारी रखिये. आप जल संसाधन विभाग के इंजीनियर हैं आप अपने विभाग के बारे में पहले जानकारी रखिये. बिहार के मुखिया सोशल मीडिया से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया ने परेशान कर रखा है. फालतू की बातें घर-घर पहुंच जा रही और हमारे द्वारा किए गए अच्छे कामों की पूछ नहीं.
Comments are closed.