बजट पर नीतीश कुमार और तेजस्वी की प्रतिक्रिया.
भाजपा ने एक बार फिर ठगने का काम किया है, केंद्रीय बजट से बिहार को कोई उम्मीद नहीं है,
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा में केंद्रीय बजट 2023 पेश किये जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें बजट के बारे में अभीतक कोई जानकारी नहीं है.उन्होंने कहा कि मैंने बजट को देखा नहीं है.मैं कार्यक्रम में हूँ.लौटने के बाद पता करेगें कि बजट में क्या क्या हुआ है.बिहार को क्या मिला है.मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल वित् मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बजट में बिहार के लिए कुछ नहीं है.हमने जो मांग की थी, उसमे से कोई पूरी नहीं हुई है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय बजट से बिहार को कोई उम्मीद नहीं है.बीजेपी ने एक बार फिर ठगने का काम किया है.उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को बजट में कुछ नहीं मिला है. देश में महंगाई, बेरोजगारी और बेतहासा बढ़ गई है, लेकिन इसको रोकने के लिए कोई ठोस कारवाई नहीं की गई है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नहीं बताया कि सरकार कैसे आम लोगों को इन समस्याओं से उबरने में मदद करेगी?
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले बजट आता था, तो लोग बेसब्री से इंतजार करते थे. बजट में सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा जाता था. अब लोगों को बजट में कोई दिलचस्पी नहीं रह गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले रेल का बजट अलग होता था. लोग बड़ी उम्मीद के साथ इसे देखते थे. अब तो बजट छोटा किया जा रहा है. पहले केंद्र सरकार बड़ी बारीकी से लोगों को अपनी कार्य योजना के बारे में जानकारी देती थी. अब सब खत्म हो गया है.
Comments are closed.