City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार ने एकबार फिर से दुहराया, नहीं होगा बिहार में NRC लागू.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नीतीश कुमार ने एकबार फिर से दुहराया, नहीं होगा बिहार में NRC लागू.

सिटी पोस्ट लाइव : NRC,CCA और NPR पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर से बयान दिया है. नागरिकता संशोधित कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ देशभर में जारी विरोध- प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को कहा कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू नहीं किया जाएगा. यह कोई पहली बार नहीं है कि नीतीश कुमार ने एनआरसी को लेकर इस तरह का बयान दिया है. वे पहले भी कई बार खुले मंच से एनआरसी को बिहार में नहीं लागू करने की वकालत कर चुके हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि ‘एनआरसी को यहां (बिहार में) लागू नहीं किया जा रहा है और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) का 2010 में किए गए तरीके से ही अद्यतन किया जाएगा. उन्होंने दरभंगा जिले में स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय में एक समारोह को संबोधित करते उन्होंने NRC लागोऊ नहीं किये जाने की बात दुहराई.उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित 80 करोड़ रुपये की लागत वाली कई योजनाओं का शिलान्यास किया.

गौरतलब है कि जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ने दिसंबर में अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि राज्य में एनआरसी लागू नहीं होने दिया जाएगा.हालांकि, पार्टी ने केंद्र के संशोधित नागरिकता अधिनियम का समर्थन किया था.  अभी हाल में ही सीएए और एनपीआर का विरोध करने के चलते JDU  ने प्रशांत किशोर को पार्टी से निकाल दिया है. किशोर में JDU  में रहते हुए पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर सीएए के खिलाफ लगातार बयान दे रहे थे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.