City Post Live
NEWS 24x7

सीवान के पूर्व बीजेपी सांसद ने लगाया आरोप-‘बात नहीं मानने वालों का टिकट कटवा देते हैं नीतीश’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सीवान के पूर्व बीजेपी सांसद ने लगाया आरोप-‘बात नहीं मानने वालों का टिकट कटवा देते हैं नीतीश’

सिटी पोस्ट लाइवः वैसे बीजेपी नेताओं की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है जो सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हैं। सच्चिदानंद राय, गिरिराज सिंह और संतोष रंजन राय के बाद इस फेहरिस्त में बीजेपी नेता और सीवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव का नाम भी जुड़ गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सीवान की सीट जेडीयू के खाते में चली गयी जाहिर है बीजेपी के मौजूदा सांसद ओम प्रकाश यादव का टिकट कट गया। जेडीयू ने कविता सिंह को सीवान से उम्मीदवार बनाया और वे जीत गयी।

ओमप्रकाश यादव टिकट कटने से आहत रहे हैं और लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि नीतीश कुमार के इशारे पर उनका टिकट काटा गया। लोकसभा चुनाव में सीटिंग सीट से टिकट कटने से व्यथित सिवान के पूर्व सांसद व भाजपा नेता ओमप्रकाश यादव ने एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा अटैक किया है।भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार के इशारे पर मेरा टिकट काटा गया था। वे गुरुवार को गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड में भाजपा की ओर से आयोजित सदस्‍यता अभियान कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उचकागांव के श्यामपुर में आयोजित बीजेपी की सदस्यता अभियान कार्यक्रम में ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सांसद रहने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश के इशारे पर लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था।ओमप्रकाश यादव ने आज खुलासा किया कि उन्होंने 2009 में सिवान की जनता की मांग पर लोकसभा चुनाव में जदयू के वृषिण पटेल तथा राजद के बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के विरुद्ध चुनाव लड़ा था।उस समय नीतीश कुमार ने राज्यसभा भेजने के नाम पर मुझसे नामांकन वापस लेने को कहा था।इसलिए मुख्यमंत्री के मना करने के बावजूद लोकसभा का चुनाव लड़ा विजयी हुआ।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.