सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है. स्पेशल पैकेज को लेकर हर बार बिहार के तमाम विपक्षी दल के नेताओं ने मोदी सरकार और नीतीश सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है. 7 जून को अमित शाह ने अपनी वर्चुअल रैली में बिहार को दिए स्पेशल पैकेज का हिसाब दिया था और कहा था कि पीएम मोदी ने सवा लाख करोड़ का जो पैकेज का ऐलान किया था उसका आज पाई-पाई का हिसाब दे रहा.
प्रशांत किशोर ने अब स्पेशल पैकेज को लेकर बीजेपी और जेडीयू को घेरने की कोशिश की है. प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार जी, कम से कम आप अपने नेता अमित शाह के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए. किशोर ने अपने ट्वीट में कहा कि बिहार का भाग्य बदलने के लिए मोदी जी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी. सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है. भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं.नीतीश कुमार जी, कम से कम आप अपने नेता अमित शाह के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए.
गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह ने 7 जून को बिहार में वर्चुअल रैली को संबोधित किया. संबोधन में गृह मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा की थी. अमित शाह ने ऐलान किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे और जीतेंगे. अब पीके नीतीश कुमार से सवाल कर रहे हैं और जबाब मांग रहे हैं. गौरतलब है कि एक जमाने में पीके नीतीश कुमार के बेहद ख़ास थे लेकिन अब उनपर हमला का कोई मौका छोड़ा नहीं रहे हैं.
Comments are closed.