तेजस्वी की नसीहत-‘ममता जी से सीखिए नीतीश जी, लोहिया-जेपी का नाम जुबान पर मत लाइएगा’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीबीआई विवाद में खुलकर ममता बनर्जी का साथ दे रहे हैं। दूसरी विपक्षी पार्टियों ने भी इस पूरे मामले में ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया है। तेजस्वी यादव तो कोलकाता भी पहुंच गये और वहां पहुंचकर ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया जहां वे धरने पर बैठी है। यही नहीं तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ममता बनर्जी से सीखने की नसीहत दी है साथ हीं सृजन घोटाले को लेकर एकबार फिर उनपर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया-‘नीतीश कुमार जी को ममता जी से सीखना चाहिए। सृजन घोटाले में सीबीआई से बचने के लिए वो बीजेपी के पालने में खेलने चले गये। लेकिन कब तक बचेंगे? और क्या बचने के लिए पलटी मारेंगे?
नीतीश कुमार जी को ममता जी से सीखना चाहिए। सृजन घोटाले में CBI से बचने के लिए वो बीजेपी के पालने में खेलने चले गए। लेकिन कब तक बचेंगे? और क्या बचने के किए फिर पलटी मारेंगे? नीतीश जी आगे से लोहिया और जेपी जी का नाम अपनी ज़ुबान से लेने से पहले सोचना।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 4, 2019
नीतीश जी आगे से लोहिया और जेपी का नाम अपनी जुबान से लेने से पहले सोंचना। जाहिर है तेजस्वी यादव एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ममता बनर्जी से सीखने की नसीहत दे दी है। कुल मिलाकर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और सीबीआई के बीच विवाद की आंच अब बिहार की राजनीति को भी प्रभावित कर रही है इसलिए सीएम नीतीश कुमार के लिए यह नसीहत भी सामने आ गयी है कि उन्हें ममता बनर्जी से सीखना चाहिए।
Comments are closed.