Exclusive Interview : ‘पाॅलिटिकल मर्डरर हैं नीतीश, सफाई से करते हैं राजनीतिक हत्याएं’
सिटी पोस्ट लाइव : कहते हैं राजनीति बहुत निर्मम होती है और वो लिस्ट बहुत लंबी है जिनमें उन लोगों के नाम हैं जो इस निर्ममता की भेंट चढ़ गये हैं। राजनीतिक आकाओं की नाफरमानी कई बार इतनी मंहगी पड़ जाती है कि राजनीतिक रूप से खत्म करने की कोशिश हो जाती है। ऐसी कई राजनीतिक हत्याओं को देश और बिहार ने देखा है। आरोपों और उदाहरणों की लंबी फेहरिस्त है। एक आरोप बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर भी है। मौजूदा वक्त में यह सवाल और आरोप प्रासंगिक भी है क्योंकि नीतीश की खिलाफत करने वाले दो लोग हाल हीं में ठिकाने लगा दिये गये हैं। प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पार्टी से निकाल दिये गये हैं। नीतीश पर राजनीतिक हत्याओं का आरोप किसी और ने नहीं बल्कि कभी उनके बेहद करीबी रहे और कथित रूप से उन्हें लालू के बराबर खड़ा करने वाले शिवानंद तिवारी ने लगाये हैं।
शिवानंद तिवारी आरजेडी के वरिष्ठ नेता है लालू और नीतीश दोनों के बेहद करीबी रहे हैं और बिना लाग लपेट के अपनी बात रखते हैं। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष के साथ एक लंबे इंटरव्यू में शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार पर यह गंभीर आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार राजनीतिक हत्यारे हैं और बहुत सफाई से इन हत्याओं को अंजाम देते हैं। शिवानंद तिवारी ने कुछ नामों का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश के बेहद करीब रहे लोगों का आज अता-पता नहीं है क्योंकि नीतीश ने बहुत सफाई के साथ उनको ठिकाने लगा दिया। शिवानंद तिवारी ने कहा कि लालू और दूसरे नेताओं में बहुत फर्क है। अब नीतीश कुमार को हीं देख लीजिए मुझे यह गलतफहमी रही कि वे पढ़े लिखे आदमी हैं, तेजतर्रार हैं, उनकी मेमोरी शार्प है। इन्होंने लोहिया को पढ़ा है, उन्हें जानते हैं। ये क्वालिटी लालू यादव में नहीं है नीतीश अच्छे मुख्यमंत्री साबित होंगे। मैंने लालू की संगत से नीतीश को निकाला। नीतीश को लालू के बराबर खड़ा करने में जार्ज फर्नाडीस का नाम आता है यह बकवास है अगर ललन सिंह (मुंगेर से जेडीयू सांसद और लोकसभा में संसदीय दल के नेता) ईमानदारी से स्वीकार करें तो वे जानते हैं कैसे आधी रात तक अपने घर में टहलते-टहलते उन्होंने मेरी बात मानी और वे तैयार हुए। लेकिन आज नीतीश कुमार का जो व्यवहार है वो आदमी हैं हीं नहीं। उनमें आदमियत नाम की कोई चीज नहीं है।
शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश किस ढंग से पाॅलिटिकल मर्डर करते हैं। नीतीश ने दिग्विजय सिंह का टिकट काटा। नीतीश के साथ पढ़े हुए शंभू शरण श्रीवास्तव आज कहां हैं कोई पता नहीं। लखनऊ वाली लड़की जिसने नीतीश के लिए गाड़ी घोड़े सबका इंतजाम किया वो कहां है कोई पता नहीं। एक ललन सिंह हैं जिन्होंने बीच में बगावत कि लेकिन आज वे नीतीश के साथ हैं वैसे ललन सिंह की इमेज पाॅलिटिकल लीडर वाली नहीं है। कोई एक व्यक्ति उनके साथ नहीं है। 2005 में जिन अति पिछड़े नेताओं ने नीतीश के लिए मुहिम चलायी थी उनमें से आज नीतीश के साथ कोई दिखायी नहीं देता। नीतीश ने सबको खतम कर दिया और आज बीजेपी सामने निर्लज ढंग से सरेंडर कर दिया है।
Comments are closed.