City Post Live
NEWS 24x7

राज्यपाल ने गांधी मैदान तो नीतीश ने सीएम हाउस में फहराया झंडा, बांटी जलेबी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

राज्यपाल ने गांधी मैदान तो नीतीश ने सीएम हाउस में फहराया झंडा, बांटी जलेबी

सिटी पोस्ट लाइव : पटना समेत पूरे बिहार में रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राज्यपाल फागू चौहान ने पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराया. इसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली. जबकि ध्वजारोहण के बाद गांधी मैदान में झांकियां दिखाई गईं.  वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग में झंडा फहराया. इसके बाद उन्होंने सीएम हाउस पहुंचे बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के बीच जलेबी बांटी. बिहार विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने भी ध्वजारोहण किया.

बता दें समारोह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार ने सुशासन और न्याय के साथ काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि कानून का राज स्थापित करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. राज्य में सांगठनिक अपराध पर भी अंकुश लगाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द कायम है.  उन्होंने कहा कि लोक शिकायत निवारण कानून के तहत 6 लाख 30 हजार आवेदन का निष्पादन किया गया. जबकि 5726 पंचायतों में माध्यमिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू की गई है. और जो अब भी बचे हैं वहां अप्रैल तक शुरू कर दी जाएगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.