City Post Live
NEWS 24x7

बिहार कैबिनेट विस्तार : बीजेपी से आहत नीतीश ने किसी भी सहयोगी को नहीं दी जगह

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार कैबिनेट विस्तार : बीजेपी से आहत नीतीश ने किसी भी सहयोगी को नहीं दी जगह

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं। केन्द्र में मंत्रिमंडल विवाद से आहत नीतीश कुमार ने बिहार में अपने कैबिनेट के विस्तार में अपने सहयोगियों को जगह नहीं दी है। न तो लोजपा कोटे से और नहीं बीजेपी के कोटे से किसी को इस कैबिनैट विस्तार में जगह मिलने जा रही है। हांलाकि लोजपा कोटे से एक मंत्री पद खाली हुई है। लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस बिहार सरकार में मंत्री थे। हाजीपुर से चुनाव जीत कर उनके सांसद बनने के बाद लोजपा कोटे का एक मंत्रीपद खाली था बावजूद इसके लोजपा से किसी को जगह नहीं मिली और न हीं बीजेपी का कोई विधायक या विधान पार्षद मंत्री बनने जा रहा है।

नीतीश ने सामाजिक समीकरण खास कर पिछड़ी जमात को ध्यान में रखते हुए लोगों का चयन किया है. पटना के राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होना है.नीतीश कैबिनेट में जिन चेहरों को जगह दिया जाना तय है उनमें कांग्रेस छोड़कर जेडीयू में आए अशोक चौधरी, जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व मंत्री श्याम रजक, बीमा भारती, संजय झा, नरेंद्र नारायण यादव, रामसेवक सिंह शामिल हैं. बीजेपी को इस कैबिनेट विस्तार से दूर रखा गया है और मंत्री बनने वाले सभी आठों चेहरे जेडीयू के ही हैं.

लोकसभा चुनाव के बाद जीतकर संसद पहुंचे बिहार के तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था जिसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार तय माना जा रहा था लेकिन केंद्र सरकार के शपथ ग्रहण के तीन दिन बाद ही बिहार सरकार के कैबिनेट विस्तार को नीतीश के पलटवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.