City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश ने किराए पर रखे हैं कुछ रुदालिए, अब ये बेसुरा ढोल दोनों तरफ से नहीं बजेगा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नीतीश ने किराए पर रखे हैं कुछ रुदालिए, अब ये बेसुरा ढोल दोनों तरफ से नहीं बजेगा

सिटी पोस्ट लाइव : रविवार देर शाम राबड़ी आवास पर हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए, महिला थाने में FIR दर्ज करवाई है. केस मुकदमे में फंसा लालू परिवार पहले से फंसा है, अब पारिवारिक कलह की वजह से और ज्यादा परेशान है. वहीं इस कलह पर तेजस्वी ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. बता दें रविवार को भी तेजस्वी यादव ने घर में हुए इस कलह के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि जब भी नीतीश कुमार किसी मुद्दे में फंसते दिखाई देते हैं, तो लोगों का मन भटकाने के लिए इस तरह का काम करवाते हैं. मतलब तेजस्वी का अपरोक्ष रूप से ये कहना था कि ऐश्वर्या राय पिता चन्द्रिका राय के कहने पर ऐसा कर रही है. चन्द्रिका राय भी सीएम नीतीश के इशारे पर लालू परिवार में कलह करवा रहे हैं.

वहीं आज तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा है कि नीतीश कुमार ने किराए पर कुछ रुदालिए रखे हुए है। जब-जब वो अपने विश्वासघाती कुकृत्यों जैसे जनादेश अपमान,370, #CAB के चलते दुःख-तकलीफ़ में फँसते है तो दिखावटी बनावटी करुण कृंदन के लिए उन रुदालियों को आगे कर देते है। अब ये बेसुरा ढोल दोनों तरफ से नहीं बजेगा. मतलब कि जो भी ऐश्वर्या कर रही है वो किसी के इशारे पर कर रही है. इस मामले में कहीं न कहीं नीतीश कुमार का ही शह मिला हुआ है. जाहिर है ढाई महीने पहले भी राबड़ी आवास के बाहर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. 

रविवार को फिर से लालू परिवार का कलह घर से निकलकर रोड पर आ गया. बेटी की शिकायत जैसे ही पिता चंद्रिका राय को मिली वह भी अपने समर्थकों के साथ लालू आवास के बाहर पहुंच गए. इस दौरान तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपनी सास राबड़ी देवी पर संगीन आरोप लगाए. ऐश्वर्या ने कहा कि मेरी सास राबड़ी ने मुझे फिर से घर से निकाला है और गेट पर ताला लटका दिया. लालू की बहू ऐश्वर्या ने रोते हुए आवाज में अपनी मां पूर्णिमा को फोन किया जिसके बाद पूर्णिमा राय सहित ऐश्वर्या के पिता और उनके समर्थक लालू आवास पहुंचे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.