सिटी पोस्ट लाइव: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता काट रहे और रिम्स में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने आज उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव रिम्स पहुंचे और अपने पिता से मुलाकात की. लगभग 2 घंटे चली पिता-पुत्र की इस मुलाकात के बाद वे बाहर निकले. तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, वह अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे, इसलिए मिलने आए थे.
इसके साथ ही कहा कि, बिहार चुनाव के बाद उनसे आशीर्वाद भी नहीं लिया था तो आशीर्वाद लेने आए थे. लेकिन मुख्यतः उनकी सेहत का हाल-चाल जानने आए थे. तेज प्रताप से जब हाल ही में लालू प्रसाद की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, उनकी किडनी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. किडनी का प्रॉब्लम है. वहीं राजनीति पर बात करते हुए बोले कि, बहुत जल्द बिहार में सरकार गिरने वाली है.
बीजेपी की सरकार को लेकर कहा कि, भाजपा अरुणाचल प्रदेश की तरह बिहार में भी जदयू को तोड़ने वाली है. भाजपा हमेशा अपने सहयोगियों को खा जाती है. जिसके बाद बिहार में राजद सरकार बनाएगी. गौरतलब है कि रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद से मुलाकात करने का दिन शनिवार होता है. इस दिन लालू प्रसाद से तीन लोग मुलाकात करते हैं. आज भी तेज प्रताप के साथ सतीश कुमार और बिहार के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद नेता अशोक यादव ने मुलाकात की.
Comments are closed.