सिटी पोस्ट लाइव: आज लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस है और इस अवसर पर एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम चिट्ठी लिखी है. इस चिट्टी में चिराग पासवान ने बड़ी बात लिखी. चिराग ने कहा कि,”2025 से पहले विधानसभा का चुनाव हो सकता है और कार्यकर्ता सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी करें.” पत्र में चिराग पासवान ने सबसे पहले अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि पापा अब हमारे बीच नहीं है जिससे हम सभी को अपूरणीय क्षति हुई है. उनकी अनुपस्थिति में पहली बार पार्टी ने कोई चुनाव लड़ा. 6 लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सांसद वाली पार्टी के पास दो ही विकल्प था. पहला कि 15 सीटों पर चुनाव लड़े और दूसरा अधिकांश सीटों पर फ्रेंडली फाइट करें.
पार्टी के ससंदीय दल ने दूसरा रास्ता चुना. बिहार फस्ट बिहारी फस्ट के संकल्प के साथ हमने 135 सीटों पर चुनाव लड़ा. 2015 में हुई विधानसभा चुनाव में हमने एनडीए के साथ चुनाव लड़ा और दो सीटों पर जीत हासिल की. लेकिन 2020 के चुनाव में हम अकेले लड़े, भले ही हमें एक सीटों का नुकसान हुआ लेकिन हमने 24 लाख वोट हासिल करते हुए करीब 6 फीसदी वोट प्राप्त किये जो पार्टी के विस्तार का प्रतीक है.
इसके साथ ही चिराग ने पत्र में आगे लिखा कि अगला विधानसभा का चुनाव 2025 से पहले ही हो सकता है. हम सभी को 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी अभी से ही शुरू कर देनी चाहिए. चिराग ने आगे लिखा है कि लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के आर्शीवाद से हम सभी बिहार फस्ट बिहारी फस्ट के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.
28 नवम्बर 2000 को पार्टी की स्थापना आदरणीय राम विलास पासवान जी ने अपने राष्ट्रवादी सोच के साथ लोक जनशक्ति पार्टी का निर्माण किया था।मुझे गर्व है की पार्टी ने हमेशा राष्ट्रहित से प्रेरित होकर सभी जाति धर्म के साथ काम किया और समाज को एक कर रखने में अहम भूमिका निभाई। pic.twitter.com/sdjDWVDQCK
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) November 28, 2020
Comments are closed.