कोरोना कवरेज को लेकर मीडिया के लिए नीतीश सरकार ने जारी की गाईडलाईन
मीडिया को एक दायरे में रहकर,करनी होगी रिपोर्टिंग
कोरोना कवरेज को लेकर मीडिया के लिए नीतीश सरकार ने जारी की गाईडलाईन
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 मार्च की देर शाम, बिहार में लॉक डाउन की घोषणा की ।इस घोषणा के बाद नीतीश सरकार ने आज कोरोना से जुड़ी खबरों का कवरेज करने के लिए मीडिया को लेकर भी गाईडलाईन जारी किया है ।स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना कवरेज का यह गाईडलाईन जारी किया गया है ।इसके तहत अब इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट,आकाशवाणी,वेब और सोशल मीडिया को इस गाईडलाईन के भीतर ही काम करना होगा ।गौरतलब है कि कोरोना वायरस के किसी भी संक्रमित मरीज या उनके परिजन का इंटरव्यू लेने पर अब रोक लगा दी गई है ।इसके साथ ही साथ, ऐसे डॉक्टर के इंटरव्यू लेने पर भी रोक होगी,जो कोरोना वायरस से संक्रमित पेसेंट का ईलाज कर रहे हैं ।स्वास्थ विभाग ने यह रोक एपिडेमिक के डिजीज एक्ट के तहत लगाई है ।
इसका उल्लंघन करने वाले मीडिया कर्मियों पर आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर,कार्यवाही की जाएगी । इसके अलावा सरकार ने कवरेज के लिए यह गाईडलाईन भी जारी किया है कि कोरोना वायरस से पूरी तरह से संक्रमित या पॉजिटिव पाए गए मरीज और उनके परिजनों की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा ।कोई भी मीडियाकर्मी इनकी पहचान को सार्वजनिक नहीं करेंगे ।आपको बताना बेहद जरूरी है कि 21 मार्च की रात में, बिहार में जिस कोरोना पेसेंट की मौत हुई थी उसकी पहचान स्वास्थ्य विभाग ने भी गोपनीय नहीं रखा था ।
उस पैसेन्ट को लेकर बरती गई लापरवाही का काला चिट्ठा,अगर खोला जाए,तो कितने डॉक्टर नप जाएंगे ।लेकिन अभी का समय,सभी को मिलकर सरकार को मदद करने की और कोरोना वायरस से निपटने की है ।बिहार में कोरोना वायरस से हुई मौत को और उससे मुतल्लिक़ सारी जानकारियों को पटना एम्स प्रबंधन ने सार्वजनिक किया था ।इस मामले को राज्य स्वास्थ्य महकमा ने गम्भीरता से लिया है ।सूबे के मुखिया नीतीश कुमार,राज्य सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार और राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसको लेकर आपस में वार्ता करी है और इसे एडवाइजरी और गाईडलाईन के रूप में जारी किया गया है ।
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट
Comments are closed.