City Post Live
NEWS 24x7

बिहार को आज मिलेगा 33 अरब की परियोजनाओं का तोहफा, बिहार दौरे पर नितिन गडकरी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार को आज मिलेगा 33 अरब की परियोजनाओं का तोहफा, बिहार दौरे पर नितिन गडकरी

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के लिए अच्छी खबर है। आज बिहार दौरे पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी आ रहे हैं और बिहार को वो 33 अरब की परियोजनाओं का तोहफा देंगे। यानि नितिन गडकरी का यह दौरा बिहार के लिए सौगात का दौरा साबित होने वाला है क्योंकि बिहार को कई परियोजनाओं की सौगात नितिन गडकरी अपने बिहार दौरे में सौंपने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज सोमवार को बिहार आयेंगे. वे यहां 33 अरब 81 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह भी मुख्य अतिथि के रूप में मोतिहारी व रक्सौल में मौजूद रहेंगे.

गडकरी सोमवार को दिल्ली से हवाई जहाज से गोरखपुर पहुंचेंगे. वहां से वे हेलीकॉप्टर से बगहा पहुंचेंगे. वहां एनएच-28 बी में मिसरौली-परसौनी के बीच 24 किमी सड़क के चैड़ीकरण का शिलान्यास करेंगे.साथ ही बगहा व मंगलपुर में एनएच-28बी में अलग-अलग आरओबी एप्रोच रोड का शिलान्यास करेंगे. वे मनुवापुल से योगपट्टी-नवलपुर-रतवल चैक के बीच 37 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास करेंगे. बगहा की गंडक नदी में राष्ट्रीय जलमार्ग-37 के विकास का शिलान्यास करेंगे. 300 किमी लंबा जलमार्ग हाजीपुर से वाल्मीकिनगर के त्रिवेणी घाट तक बनाया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.