City Post Live
NEWS 24x7

अनंत सिंह की पत्नी के चुनावी पोस्टर पर छाए नीतीश.

सबके जेहन में एक ही सवाल-, क्या छोटे सरकार की पत्नी नीलम देबी के लिए CM करेंगे प्रचार?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Bihar Politics बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर सियाली दलों में अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। इन सब के बीच मोकामा में यह चर्चा तेज है कि क्या सीएम अनंत सिंह की पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे?
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में दो विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है. राज्य में सियासी समीकरण बदलने के बाद मोकामा और गोपालगंज दोनों सीटों पर चुनाव महागठबंधन और एनडीए के लिए 2024 के लिए अग्निपरीक्षा है. दोनों सीटों में मोकामा विधानसभा पर सबकी नजर है. इस सीट को बाहुबली और पूर्व राजद विधायक अनंत सिंह का गढ़ माना जाता है. वो लगातार यहां से जीत दर्ज करते आए हैं. लेकिन सजा होने के बाद चुनाव मैदान में महागठबंधन की ओर से उनकी पत्नी नीलम देबी मैदान में हैं.

नीलम देवी के पोस्टर पर राजद नेताओं के साथ सीएम नीतीश भी छाए हुए हैं. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या मुख्यमंत्री छोटे सरकार के नाम से पुकारे जाने वाले अनंत के गढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे.बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. लिहाजा उनके चुनावी पोस्टर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राजद सुप्रीमो लालू यादव, कई बड़े नेताओं की तस्वीर लगी है. इस बीच सवाल अब यह उठने लगा है कि क्या सीएम मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे?

मोकामा में लगे पोस्टर के बाद स्थानीय लोगों के बीच इस बात की चर्चा खूब है कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद क्या सीएम मोकामा में महागठबंधन की उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे?जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और सजायाफ्ता अनंत सिंह की अदावत किसी से छिपी नहीं है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मुंगेर में ललन सिंह को टक्कर देने के लिए अनंत सिंह ने अपनी पत्नी नीलम देवी को चुनाव मैदान में उतारा था. इस दौरान अनंत सिंह ने जदयू के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जमकर बयानबाजी भी की थी. हालांकि लोकसभा चुनाव में ललन सिंह ने जीत दर्ज की थी. लेकिन सियासी बदलाव के बाद इस बार समीकरण पूरी तरह बदल गया है. अब देखने वाली बात होगी मोकामा के रण में महागठबंधन की ओर से कौन-कौन से नेता नीलम देवी के पक्ष में वोट मांगने जाते हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.