City Post Live
NEWS 24x7

दुर्गति की मार झेल रही जनता के लिए नीतीश के पास पैसा नहीं, फ़िज़ूलखर्ची के लिए करोड़ों रुपये

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

दुर्गति की मार झेल रही जनता के लिए नीतीश के पास पैसा नहीं, फ़िज़ूलखर्ची के लिए करोड़ों रुपये

सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. लालू यादव ने लगातार तीन ट्वीट कर सीएम नीतीश के मानव श्रृंखला को एक बार फिर से नौटंकी बताया है. लालू यादव ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि “कड़ाके की ठंड में मानव शृंखला में अगर अधिकारी ज़बरदस्ती बूढ़े,बच्चों,औरतों, स्कूली छात्रों व आम नागरिकों को खड़ा करे तो उसका Video बनाकर डाल देना। करोड़ों का सरकारी खर्च, फ़ोटो खींचने के लिए 18 हेलिकॉप्टर, मुंबई से फ़ोटोग्राफ़र और काम धेले का नहीं। यह नौटंकी और फ़िज़ूलखर्ची क्यों”

अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, “नीतीश जी, आपके पास दुर्गति की मार झेल रहे स्कूलों,अस्पतालों,छात्रों,युवाओं,किसानों, ग़रीबों की स्थिति में सुधार के लिए पैसे नहीं है लेकिन अपने अनैतिक महिमामंडन के लिए फ़िज़ूलखर्ची में खर्च करने के लिए करोड़ों रुपये हैं? यह आज के अख़बार की कतरन है। Highcourt ने शाबासी दी है”

वहीं अपने तीसरे ट्वीट में लिखा है कि “नीतीश एक असंवेदनहीन आत्ममुग्ध तानाशाह हैं! जनता के तकलीफों का उन्हें कण भर भी अहसास नहीं! राज्य के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बदहाली का रोना रो रहे है। करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं लेकिन ये सरकारी खर्चे पर राजनीतिक यात्रा कर ख़ज़ाने का करोड़ों लूट रहे है और करोड़ों बर्बाद कर रहे है”

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.