City Post Live
NEWS 24x7

‘नीच’ के बयान पर CM नीतीश ने दे दी है सफाई, कहा –गलत अर्थ निकाला गया

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

‘नीच’ के बयान पर CM नीतीश ने दे दी है सफाई, कहा –गलत अर्थ निकाला गया

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  रालोसपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अपील पर संज्ञान लेते हुए अपने “नीच “ के बयान पर सफाई मांग ली है. गौरतलब है कि बिहार में ‘नीच ‘ के नीतीश कुमार के बयान को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वो बार बार नीतीश कुमार से सफाई मांग रहे हैं.अबतक इस मामले पर चुप्पी साधे नीतीश कुमार ने अब अपने नीच के ब्यान पर सफाई देकर उपेन्द्र कुशवाहा की सारी शिकवा शिकायत दूर कर दी है. कुशवाहा यह आरोप लगातार नीतीश पर लगा रहे हैं कि CM ने उनकों नीच कहा. इस मामले पर नीतीश कुमार ने पहलीबार सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ कहा उसका गलत अर्थ निकाला गया. उन्होंने कहा इस मामले को टीवी वालों ने प्रचारित किया. जो उनकी गलती है.

नीतीश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की. उनके बयान का गलत मतलब निकला गया. उन्होंने कहा कि उनके बयान का टीवी चैनलों ने गलत अर्थ निकाल लिया. उन्होंने इसको गलत ढंग से प्रचारित किया. उन्होंने कहा कि NDA बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर मैनें उन्होंने ये कहा था कि इस बात को इतना नीचे मत ले जाइए. मेरे इसी बयान को न्यूज़ चैनलों वालों ने जानबूझ कर घुमा फिराकर दिखाया. इसमें मेरी कोई गलती नहीं है.

गौरतलब है कि नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर रालोसपा  प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मोर्चा खोल दिया था. कुशवाहा ने उनके बयान का अर्थ ये निकाल लिया कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें नीच कहा है.उन्होंने इसको अपने समाज के सम्मान से जोड़कर मामले को खूब देने की कोशिश भी की. उपेन्द्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर में 4 नवंबर को रालोसपा की ओर से आयोजित हल्ला बोल दरवाजा खोल कार्यक्रम में नीतीश कुमार पर उपेंद्र कुशवाहा ने जमकर हल्ला बोल दिया था. उन्होंने नीतीश कुमार के DNA तक पर सवाल उठा दिया था.

लेकिन अब जब नीतीश कुमार ने आज अपने इस बयान को लेकर सफाई देकर मामले को ठंडा कर देने की कोशिश की है. अब देखना ये है कि उपेन्द्र कुशवाहा मुख्यमंत्री की इस सफाई पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं. गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा ज्यादा सीटों की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. उन्होंने बीजेपी को 30 नवम्बर तक का डेटलाइन दे दिया है. अब देखना ये है कि उपेन्द्र कुशवाहा NDA के साथ बने रहते हैं या फिर महागठबंधन के साथ जाते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.