City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश-चिराग में फिर तल्खी, LJP बोली- पहले जेडीयू अपने विधायकों को रोज-रोज पिटने से तो बचाए

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : एनडीए में एलजेपी और जेडीयू के बीच की तल्खियां बढ़ती ही चली जा रही हैं। दोनों की दलों के बीच वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है। एक बाऱ फिर एलजेपी ने जेडीयू पर तीखा हमला बोला है। एलजेपी प्रवक्ता अशरफ़ अंसारी ने कहा है कि जेडीयू नेता रोज पिट रहे हैं इसलिए जदयू को अपने नेताओं पर ध्यान देना चाहिए। अब इस बयान पर नया बखेड़ा खड़ा होना तय माना जा रहा है। दरअसल ये बयान जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस के उस बयान का पलटवार है जिसमें उन्होनें कहा था कि चिराग पासवान राजकुमार न बने जनता का पत्थर पड़ेगा तब समझ आएगा। इसी बयान के बयान के बाद एलजेपी तमतमायी हुई है। अशरफ अंसारी ने कहा कि गुलाम गौस खुद दूसरों के कंधे पर बैठे हैं वे क्या दूसरों को नसीहत देंगे।

दरअसल एनडीए के अंदर सीटों को लेकर जेडीयू और एलजेपी के रिश्ते काफी तल्ख हो गये हैं। जेडीयू जहां सबसे बड़ी पार्टी बन कर चुनाव मैदान में उतरना चाहती है वहीं एलजेपी भी 36 सीटों से कम पर कोई समझौता नहीं करना चाहती। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम की एनडीए में एंट्री के बाद सीटों का आंकड़ा और भी गड़बड़ाता दिख रहा है। ऐसे में दोनों पार्टियों के बीच रिश्ते और भी ज्यादा ही खराब होते चले जा रहे हैं। दोनों ही पार्टियां दावा करती रही हैं कि उनका एक दूसरे के साथ कोई गठबंधन नहीं है बल्कि उनका गठबंधन तो सीधे बीजेपी के साथ है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.